रीडिंग टाइम 1 min 19 sec
नेशनल एजुकेशन डे
शिक्षा सभी का अधिकार है ,शिक्षा से ही प्राप्त होती है अच्छी सोच विचारधारा ,भविष्य की प्रेरणा और इन सभी की नींव हैं उत्तम शिक्षा की प्राप्ति।
UNESCO को के डायरेक्टर ऑड्रे अजौले (Audrey Azoule )ने सही कहा हैं शिक्षा लेने से प्राप्त होती है सुरक्षा ,स्वतंत्रता ,अच्छा खाना और अच्छा जीवन ,हर देश की प्रगति इसी पर निर्भर हैं इसीलिए शिक्षा प्राप्त करना सभी की जिम्मेदारी भी हैं।
इस साल भी ११ नवम्बर नेशनल एजुकेशन डे मनाया जा रहा है जो मौलाना अबूल कलाम आज़ाद जी के जन्मदिवस के अवसर पे ये सेलिब्रेट किया जाता हैं।
नेशनल एजुकेशन डे और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
- सन 2008 से राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट ने इस दिन की घोषणा भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आज़ाद जी के शिक्षा के योगदान कार्य से प्रभावित हो उनके जन्मदिवस ११ नवम्बर को शिक्षा दिवस घोषित किया।
- मौलाना अबुल कलम आज़ाद एक विद्वान व्यक्ति तो थे ही और एक अच्छे द्रष्टा और लेखक भी थे उनकी कलम से कई किताब लिखें गए है उनमे इंडिया विन्स फ्रीडम ,ऊर्दू किताब घुबर -ए -खतिर जिसका इंग्लिश अनुवाद स्यालीज़ ऑफ़ माइंड (Sallies of mind ) से किया गया हैं प्रसिद्ध हैं।
- मौलाना जी उत्तम शिक्षा प्राप्ति में विश्वास रखते थे इसलिए उन्होंने कई उत्तम शिक्षा संस्थानों के निर्माण में योगदान दिया है उनमें
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- संगीत नाटक अकादमी
- साहित्य अकादमी
- स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
- ललित कला अकादमी आदि शामिल है ,इसलिए उनके इस महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हम उनका जन्मदिवस राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के तौर पर मानते आ रहे हैं।
राष्ट्रिय शिक्षा दिवस पर एक्टिविटीज
इस दिवस पर कई वेबिनार ,सेमिनार ,और शिक्षा संबधित स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता हैं ,पोस्टर्स आदि निर्माण किये जाते हैं। खैर शिक्षा सभी को मिले और सभी की उन्नति हो यही इस दिवस पर शुभ कामना हैं।
मार्टिन लूथर किंग कहते है ,बुद्धिमता और उत्तम चरित्र ही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य हैं।
शिक्षा से मानवीय नैतिक मूल्यों की भी प्राप्ति हो जो हर एक को अच्छा इंसान बनाए बाकि भौतिक प्राप्ति तो शिक्षा से हम प्राप्त कर सकते हैं या हो जाती हैं ।